sp-fielded-gayatri-prajapati39s-daughter-in-law-in-councilor-election
sp-fielded-gayatri-prajapati39s-daughter-in-law-in-councilor-election

पार्षद चुनाव में सपा ने गायत्री प्रजापति की बहू को चुनाव मैदान में उतारा

अमेठी, 21 मार्च (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की बहू को इस बार पार्षद चुनाव में पार्टी का टिकट दिया है। गायत्री प्रजापति फिलहाल बलात्कार के आरोप में जेल में बंद है। प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति सपा के टिकट पर अमेठी सीट से चुनाव जीत चुकी हैं। उन्होंने भाजपा के डॉ संजय सिंह को शिकस्त देकर इस सीट से 18 हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत हासिल की थी। गायत्री प्रजापत की पत्नी लगभग हर चुनावी बैठक में रोती थीं और लोगों से अपील करती थीं कि वे उन्हें वोट देकर जितायें ताकि वे अपने पति को न्याय दिला पायें। अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर की पार्षद सीट से अब गायत्री प्रजापति की बहू शिल्पा प्रजापति को चुनावी मैदान में उतारा है। शिल्पा ने अपनी सास के चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभायी थी। शिल्पा गायत्री प्रजापति के बड़े बेटे अनिल की पत्नी हैं। उन्होंने समाजशास्त्र में एमए किया है। --आईएएनएस एकेएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in