shrirampur-seat-independent-candidate-claims-to-spoil-the-game-of-political-parties
shrirampur-seat-independent-candidate-claims-to-spoil-the-game-of-political-parties

श्रीरामपुर सीट : निर्दलीय उम्मीदवार ने किया राजनीतिक दलों का खेल बिगाडने का दावा

हुगली, 24 मार्च (हि. स.)। हुगली जिले की श्रीरामपुर विधानसभा सीट पर चौंथे चरण के अंतर्गत 10 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए तृणमूल कांग्रेस, भाजपा एवं लेफ्ट गठबंधन ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। वहीं श्रीरामपुर विधानसभा केंद्र से निर्दलीय उम्मीदवार संतोष कुमार सिंह ने दावा किया कि वे भाजपा, तृणमूल कांग्रेस और वाम गठबंधन का खेल बिगाड़ देंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में श्रीरामपुर की जनता उन्हीं को विजयी बनाएगी। हालांकि निर्दलीय उम्मीदवार संतोष कुमार का वैसा प्रचार-प्रसार इलाके में देखने को नहीं मिल रहा है जैसा भाजपा, तृणमूल और लेफ्ट गठबंधन की ओर से चलाया जा रहा है। प्रचार के बारे में निर्दलीय उम्मीदवार का कहना है कि पिछले चार महीने से वे लगातार जनता के बीच जाकर प्रचार कर रहे हैं और इलाके में उन्हें भारी जनसमर्थन भी मिल रहा है। बहरहाल, दो मई को चुनाव के नतीजे आने बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि श्रीरामपुर के लोग किसके पक्ष में मतदान किया है। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in