shivraj-will-come-out-with-a-handcart-to-collect-toys-for-the-children-of-anganwadi
shivraj-will-come-out-with-a-handcart-to-collect-toys-for-the-children-of-anganwadi

आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौना इकट्ठा करने शिवराज निकलेंगे ठेला लेकर

भोपाल, 20 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए खिलौने मिल सकें, इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं भोपाल में हाथ ठेला लेकर खिलौने जुटाने निकलेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों से आमजन को जोड़ने के मकसद से विशेष अभियान चलाने का मन बनाया है। उन्होंने कहा है, मैं भोपाल में निकलने वाला हूं, आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठा करने हाथ ठेला लेकर। लोगों को जोड़ने का यह मेरा मिशन है। हमारे बच्चे कुपोषित क्यों रहे।यह केवल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी नहीं है कि बच्चों को कुपोषण से मुक्त कर दें। समाज में अवेयरनेस आनी चाहिए। चौहान ने आगे कहा, मैंने अपने क्षेत्र में किसानों से आह्वान किया है, फसल आई है, आंगनवाड़ी में कुछ गेहूं दे दो, कई जगह लोगों ने आंगनवाड़ी भर दी। किसी ने 50 किलो, किसी ने 25 किलो, कोई कमी ही नहीं रही, इतना पोषण आहार आ गया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, सरकार और पोषण आहार एक पक्ष है लेकिन जनभागीदारी जुटाना और लोगों के मन में यह तड़प पैदा करना कि, हमारे बच्चे कुपोषित नहीं रहेंगे, यह दूसरा पक्ष है। कई जगह खिलौनों की जरूरत है। अपनी आगामी योजना का जिक्र करते मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने तय किया है कि, मैं आज तारीख तय कर रहा हूं, मैं खुद भोपाल में हाथ ठेला लेकर निकलूंगा। बोलूंगा बच्चों के लिए खिलोने दो। यह अवेयरनेस क्रिएट करके लोगों को जोड़ने का प्रयास है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in