shivpur-assembly-seat-mamta-relies-on-cricketer-after-two-consecutive-victories
shivpur-assembly-seat-mamta-relies-on-cricketer-after-two-consecutive-victories

शिवपुर विधानसभा सीट: दो बार की जीत के बाद क्रिकेटर के भरोसे ममता

कोलकाता, 10 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है। 294 विधानसभा क्षेत्रों वाले इस राज्य में इस बार लड़ाई बेहद दिलचस्प है क्योंकि ममता बनर्जी को सत्ता से उखाड़ कर सरकार गठन के लिए भारतीय जनता पार्टी जी तोड़ कोशिश कर रही है। इधर, ममता बनर्जी भी अपनी सरकार बचाए रखने के लिए एड़ी चोटी का दांव आजमा रही है। हावड़ा जिले की शिवपुर सीट इस बार बेहद खास है। इसकी वजह यह है कि 2011 और 2016 में इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा रहा लेकिन इस बार यहां समीकरण बदले बदले से नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने यहां बेहतर प्रदर्शन किया था और इस बार जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है।खास बात यह है कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपने जीते हुए उम्मीदवार जटू लाहिड़ी का टिकट काट दिया है और वह भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं। पूरी संभावना है कि लाहिड़ी इस बार भाजपा उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमायेंगे। उधर, तृणमूल कांग्रेस ने इसी महीने पार्टी में शामिल हुए युवा क्रिकेटर मनोज तिवारी को यहां से उम्मीदवार बनाया है जो हावड़ा में ही पले बढे हैं। हालांकि राजनीति से उनका दूर-दूर तक नाता नहीं रहा है। इसके अलावा यह बांग्ला भाषी बहुल क्षेत्र है और मनोज तिवारी हिंदी भाषी होने की वजह से क्षेत्र में उनकी स्वीकार्यता भी बहुत अच्छी नहीं है। स्थानीय स्तर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मनोज तिवारी की उम्मीदवारी का विरोध किया है और किसी स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने की मांग की है। मंगलवार से ही तिवारी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है और क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। क्या कहते हैं आंकड़े हावड़ा जिले की 172 नंबर विधानसभा क्षेत्र शिवपुर की 100 फ़ीसदी आबादी शहरी है। यहां एससी और एसटी का रेशियो क्रमशः 3.92 और 0.44 है। 2019 में यहां मतदाताओं की संख्या 221712 थी और 236 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी। 2019 में 77.39 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था जबकि उसके पहले 2016 के विधानसभा चुनाव में 78.34 फ़ीसदी वोटिंग हुई थी। पिछले चुनाव में वाम मोर्चा से मुकाबला 2016 के विधानसभा चुनाव में शिवपुर सीट पर तृणमूल ने वाम मोर्चा की घटक फारवर्ड ब्लाक उम्मीदवार को पराजित किया था। यहां से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जटु लाहिड़ी की जीत हुई थी। उन्हें 88076 लोगों ने वोट दिया था। दूसरे नंबर पर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार जगन्नाथ भट्टाचार्य थे जिन्हें 61062 लोगों ने मतदान किया था। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमा प्रसाद भट्टाचार्य तीसरे नंबर पर थे जिन्हें महज 13363 लोगों ने वोट दिए थे। हालांकि उसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा था और इस बार जटू लाहिड़ी भाजपा में चले गए हैं इसलिए 2021 का चुनाव दिलचस्प होने वाला है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/मधुप/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in