sheikh-hasina-said---india-should-play-a-leading-role-in-south-asia
sheikh-hasina-said---india-should-play-a-leading-role-in-south-asia

शेख हसीना ने कहा- भारत निभाए दक्षिण एशिया में अग्रणी भूमिका

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को राष्ट्रीय परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती और बंगबंधु जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का सबसे बड़ा देश होने के नाते भारत को स्थिर और राजनीतिक व आर्थिक रूप से जीवंत दक्षिण एशिया के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में 10 दिवसीय उत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए हसीना ने कहा, “अगर हम हाथ में हाथ डाले आगे बढ़ते हैं, तो हमारे लोगों का विकास अवश्य होगा।” शेख हसीना ने कहा कि दक्षिण एशिया घनी आबादी वाला क्षेत्र है और यहां संसाधनों की भी कमी नहीं हैं। ऐसे में संसाधनों के उचित उपयोग से यह क्षेत्र भूख व गरीबी से मुक्त हो सकता है। उन्होंने सभी से दक्षिण एशिया में लोगों के कल्याण के लिए सभी मतभेदों को भुलाकर एक साथ काम करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री मोदी की पड़ोसी प्रथम की नीति की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों सहित बांग्लादेश को कोरोना महामारी की वैक्सीन उपहार स्वरूप देने के लिए वे भारत की आभारी हैं। साथ ही उन्होंने शेख मुजीबुर रहमान को गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित करने लिए धन्यवाद दिया। शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंध आज नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान व्यापार व वाणिज्य, संचार, बिजली, ऊर्जा और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत के साथ सहयोग बढ़ाया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in