sheikh-hasina-government-completely-failed-in-the-matter-of-protection-of-hindus-modi-government-should-intervene-indresh-kumar
sheikh-hasina-government-completely-failed-in-the-matter-of-protection-of-hindus-modi-government-should-intervene-indresh-kumar

हिंदुओं की सुरक्षा के मामले में शेख हसीना सरकार पूरी तरह नाकाम, दखल दे मोदी सरकार : इंद्रेश कुमार

नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक एवं मुख्य सरंक्षक इंद्रेश कुमार ने बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के मामले में पूरी तरह नाकाम बताते हुए भारत की मोदी सरकार से दखल देने की मांग की है। इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस के साथ-साथ सभी विपक्षी दलों से भी धर्म और जाति की राजनीति से ऊपर उठकर बांग्लादेश और पाकिस्तान में वहां के अल्पसंख्यक समुदाय पर किए जा रहे हमले की निंदा करने की अपील की है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि देश के सारे राजनीतिक दल को भारत सरकार के साथ मिलकर पड़ोसी देशों पर दबाव बनाने के लिए काम करना चाहिए, ताकि पड़ोसी देशों के रवैये में बदलाव आ सके। उन्होंने देश के मुस्लिम समाज से भी पड़ोसी देशों में किए जा रहे हमले की निंदा करने का आह्वान किया है। उन्होंने सीएए और एनआरसी की वकालत करते हुए कहा कि पड़ोसी देशों के इसी तरह के हालात की वजह से भारत सरकार को इस तरह के कानून बनाने पड़े। संघ नेता ने बांग्लादेश की कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की भय की राजनीति करने के लिए बांग्लादेश की सरकार जिम्मेदार है और इसलिए भारत सरकार को अब इस पूरे मामले में दखल देना चाहिए। --आईएएनएस एसटीपी/एएनएम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in