sharad-pawar-said-parambir-singh39s-allegations-are-factless
sharad-pawar-said-parambir-singh39s-allegations-are-factless

शरद पवार ने परमबीर सिंह के आरोपों को बताया तथ्यहीन

- गृहमंत्री अनिल देशमुख को शरद पवार ने दी क्लीन चिट मुंबई, 22 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि मुंबई के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह की ओर से गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। इसलिए इसकी जांच की जरूरत ही नहीं है। इस तरह शरद पवार ने गृहमंत्री अनिल देशमुख को क्लीन चिट दी है। शरद पवार ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि परमबीर सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि फरवरी के मध्य में अनिल देशमुख सचिन वाझे से मिले थे। पवार ने कहा कि अनिल देशमुख 5 फरवरी से 15 फरवरी तक कोरोना की वजह से अस्पताल में थे। इसके बाद 15 फरवरी से 27 फरवरी तक एकांतवास में थे। इसलिए परमबीर सिंह का पत्र ही तथ्यहीन है, इसलिए इस मामले की छानबीन की जरूरत नहीं है। इसके बाद विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने अनिल देशमुख की 15 फरवरी को की गई पत्रकार वार्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया। अनिल देशमुख ने इस वीडियो के बारे में कहा कि 15 फरवरी को वे अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए थे। एकांतवास में जाने से पहले उन्होंने अस्पताल परिसर में ही पत्रकार वार्ता की थी क्योंकि पत्रकार अस्पताल में ही उनसे मिलने के लिए आए थे। इसके बाद वे अपने घर पर 27 फरवरी तक एकांतवास में रहे। अनिल देशमुख ने परमबीर सिंह के आरोप और इस पत्र के आधार पर विपक्ष की मांग को निराधार बताया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in