seeing-the-services-of-the-sangh-shivraj-said---keep-fighting-against-the-epidemic-victory-is-sure
seeing-the-services-of-the-sangh-shivraj-said---keep-fighting-against-the-epidemic-victory-is-sure

संघ के सेवाकार्यों को देखकर बोले शिवराज- महामारी के विरुद्ध लड़ते रहें, विजय सुनिश्चित है

भोपाल, 01 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संकट के बीच चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सेवा कार्यों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही हम सब एकजुट होकर इस महामारी के विरुद्ध लड़ते रहें, विजय सुनिश्चित है। मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को फ्रेंड्स ऑफ आरएसएस के ट्विटर हैन्डल के उन तमाम फोटो को साझा किया, जिसमें स्वयंसेवक सेवा के पुनीत कार्य में संलग्न दिख रहे हैं। चौहान ने ट्विटर पर लिखा, "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हमारे युवा साथी कोविड-19 की चुनौती में सेवा के पुनीत कार्य में जुटे हुए हैं। जनसेवा में ही मानव जीवन की सार्थकता है। ऐसे ही हम सब एकजुट होकर निरंतर इस महामारी के विरुद्ध लड़ते रहें, विजय सुनिश्चित है। मध्य प्रदेश फाइट कोरोना।" इन फोटो में संघ के स्वयंसेवक मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर सेवा कार्य करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, यहां बताया गया है कि संघ के स्वयंसेवक मध्य प्रदेश के बड़वाह में दैनिक आधार पर कोरोना प्रभावित परिवारों को भोजन के पैकेट प्रदान कर रहे हैं। उनके द्वारा यहां इस छोटे से स्थान पर भी अब तक 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in