second-death-from-black-fungus-in-jammu-and-kashmir-8-suspected-patients-undergoing-treatment
second-death-from-black-fungus-in-jammu-and-kashmir-8-suspected-patients-undergoing-treatment

जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस से दूसरी मौत, 8 संदिग्ध मरीजों का चल रहा इलाज

श्रीनगर, 26 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस से पीड़ित एक और व्यक्ति ने बुधवार को दम तोड़ दिया। केंद्र शासित प्रदेश में ब्लैक फंगस यानी म्यूकोर्मिकोसिस से पीड़ित 8 मरीजों का इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि ब्लैक फंगस संक्रमण से ग्रस्त पुंछ जिले के व्यक्ति ने बुधवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया, जो कि राज्य में इस संक्रमण से दूसरी मौत है। जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस ने दूसरे व्यक्ति की जान ली है। इससे पहले एक पीड़ित की 22 मई को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई थी। अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस के 8 संदिग्ध रोगियों का इलाज किया जा रहा है। यहां 2 जम्मू से, 3 कठुआ से और रियासी, श्रीनगर और उधमपुर जिलों से एक-एक मामले सामने आए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, संदिग्ध मरीजों के इलाज की जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने इस सप्ताह की शुरूआत में महामारी रोग अधिनियम 1897 की धारा 2 के तहत म्यूकोर्मिकोसिस को महामारी रोग घोषित किया था। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in