schools-and-colleges-closed-in-eight-metros-of-gujarat-till-08-april
schools-and-colleges-closed-in-eight-metros-of-gujarat-till-08-april

गुजरात के आठ महानगरों में 08 अप्रैल तक स्कूल व कॉलेज बंद

- ऑनलाइन कक्षाएं रहेंगी जारी, कल से शुरू होने वाली कॉलेज परीक्षाएं स्थगित गांधीनगर/अहमदाबाद,18 मार्च (हि.स.)। राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए रूपाणी सरकार ने आज फिर बड़ा निर्णय लिया। गुरुवार को कोर कमेटी की बैठक में 10 अप्रैल तक आठ महानगरों के स्कूलों और कॉलेजों में ऑफलाइन शिक्षा बंद करने का फैसला किया है। अन्य क्षेत्रों में शिक्षण कार्य जारी रहेगा। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, गांधीनगर, जामनगर, भावनगर और जूनागढ़ में 10 अप्रैल तक ऑफ़लाइन शिक्षा बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि बुधवार को कैबिनेट की बैठक में भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के तरीकों पर चर्चा हुई। सरकार ने एक महीने पहले शुरू हुए स्कूल और कॉलेजों को फिर बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज और विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को भी 10 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय इसके लिए एक नई समय सारिणी जारी करेगा। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल तक ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी। साथ ही यूनिवर्सिटी के हॉस्टल खुले रहेंगे। छात्राें को छात्रावास में रह कर ही पढ़ाई करना होगा। उन्होंने बताया कि यह आदेश राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूलों और विश्वविद्यालयों पर लागू होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 16 मार्च से लगभग नौ माह तक स्कूल-कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षिक कार्य बंद था। बाद में सरकार ने अनलॉक प्रक्रिया के धीरे धीरे स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोल दिया था। लेकिन कोरोना की स्थिति बिगड़ने पर 19 मार्च से आठ महानगरों के स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। गुजरात में कोरोना के मामले बढ़ने से सरकार एक फिर सतर्क हो गई है। कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। गुरुवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पत्रकारों से वार्ता की। रूपाणी ने कहा कि हमने कोरोना की हर स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है। अस्पताल में बिस्तर तैयार किए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in