sarbananda-introduced-the-inland-vessel-bill-in-the-lok-sabha-amid-the-uproar
sarbananda-introduced-the-inland-vessel-bill-in-the-lok-sabha-amid-the-uproar

हंगामे के बीच लोकसभा में सर्बानंद ने पेश किया अंतर्देशीय जलयान विधेयक

नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में गुरुवार को विपक्ष के हंगामे के बीच पोत परिवहन मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अंतर्देशीय जलयान विधेयक, 2021 पेश किया। सोनोवाल ने सदन को बताया कि जहाजों की सुरक्षा, पंजीकरण और सुगम परिचालन के मद्देनजर यह विधेयक लाया गया है। इससे प्रदूषण दूर करने में भी मदद मिलेगी। गौरतलब है कि मोदी कैबिनेट ने बीते दिनों इस बिल को हरी झंडी देते हुए बताया था कि नदीयों में चलने वाले जहाजों का रजिस्ट्रेशन एवं परिचालन संबंधी व्यवस्था अभी 1917 में बने भारतीय जहाज अधिनियम के तहत चल रहा है। यह कानून पुराना हो गया है। ऐसे में इस नए बिल को सदन से पास कराकर कानून की शक्ल देने की तैयारी है। --आईएएनएस एनएनएम/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in