rewa-mp-mishra-went-on-a-padyatra-to-raise-awareness-of-vaccination
rewa-mp-mishra-went-on-a-padyatra-to-raise-awareness-of-vaccination

रीवा के सांसद मिश्रा टीकाकरण का अलख जगाने निकले पदयात्रा पर

रीवा, 30 जून (आईएएनएस)। कोरोना महामारी पर जीत का बड़ा हथियार वैक्सीनेशन है, कई इलाकों में टीकाकरण को लेकर भ्रम है, इस भ्रम को तोड़ने के लिए सरकार, समाज और जागरुक लोग अभियान चलाए हुए हैं। लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के रीवा संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा तो पदयात्रा पर ही निकल पड़े हैं और टीका को कारगर व सुरक्षित बता रहे हैं। देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में भी टीकाकरण को लेकर ग्रामीण इलाकों में भ्रम है, तरह-तरह की अफवाहें जोर पकड़ती रहती हैं। कई स्थानों पर तो टीकाकरण करने निकले कर्मचारियों को विषम स्थितियों का सामना करना पड़ा है। टीकाकरण को लेकर बनी भ्रांतियों को मिटाने के लिए अभियान भी चले, समाज के प्रमुख लोगों का सहयोग भी लिया जा रहा है। रीवा जिले के सांसद मिश्रा तो पदयात्रा पर ही निकल पड़े हैं। मिश्रा अपनी इस पदयात्रा के दौरान लोगों से संपर्क करके बता रहे हैं कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित व कारगर है। इसको लगवाने से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती। मिश्रा पंद्रह दिन की पदयात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर से टीका के साथ मास्क लगाना, दूरी बनाये रखना व हांथों की सफाई रखने जैसे उपायों से ही बचाव होगा। वे अपनी इस पदयात्रा के दौरान लोगों को बघेली बोली में संदेश भी दे रहे हैं। मिश्रा एक दिन की पदयात्रा में 10 किलो मीटर से ज्यादा का रास्ता तय कर रहे हैं, तो वहीं तीन से पांच गांव के लोगों के बीच पहुंचकर टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के बहकावे या दुष्प्रचार में न आयें। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना से बचाव का रास्ता ही टीका है। कोरोना की तीसरी लहर का खतरा है, ऐसे में टीकाकरण से ही बचा जा सकता है। पद यात्रा के दौरान सांसद मिश्रा जिस भी गांव में पहुंचते हैं, वहां के लोगों से सरकार की योजनाओं के बारे में भी पूछते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना सहित अन्य येाजनाओं की समीक्षा भी कर रहे हैं। वे पदयात्रा के दौरान योजनाओं की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। आमजन की जो समस्याएं हैं उनका निराकरण भी किया जा रहा है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in