retired-police-officer-of-tamil-nadu-forgot-loaded-pistol-in-train-railways-returned
retired-police-officer-of-tamil-nadu-forgot-loaded-pistol-in-train-railways-returned

ट्रेन में लोडेड पिस्तौल भूला तमिलनाडु का रिटायर पुलिस ऑफिसर, रेलवे ने की वापस

चेन्नई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु का एक रिटायर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शनिवार सुबह सफर के दौरान आठ गोलियों से भरी अपनी पिस्तौल एक ट्रेन की सीट पर रखकर भूल गया। इसकी जानकारी दक्षिण रेलवे के एक अधिकारी ने दी। रेलवे अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि लोडेड पिस्तौल चेन्नई से इरोड जा रही यरकौड एक्सप्रेस के एचओ1 डिब्बे में एक ट्रेन परिचारक को मिली थी। पिस्तौल को इरोड में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी को सौंप दिया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक पोन मणिकावेल ने उस कोच में सीट नंबर तीन पर यात्रा की थी। रेलवे अधिकारियों ने मणिकावेल को पिस्टल सौंप दी है। संपर्क करने पर मणिकावेल ने आईएएनएस से कहा कि वह बाद में प्रेस से मुलाकात करेंगे और स्पष्टीकरण देंगे। --आईएएनएस पीके/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in