relief-to-farmers-in-mp-government-will-pay-interest
relief-to-farmers-in-mp-government-will-pay-interest

मप्र में किसानों को राहत, सरकार भरेगी ब्याज

भोपाल, 31 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है, अब खरीफ फसल का कर्ज चुकाने की अंतिम तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी गई है, इस अवधि का ब्याज सरकार अदा करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों के लिए खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल की जा रही है। किसानों को खरीफ फसल के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया था। लोन चुकाने की अवधि आज 31 मार्च को समाप्त हो रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कई किसान भाई-बहन इस राशि को जमा नहीं करा पाए हैं। अवधि समाप्त होने के बाद वे डिफाल्टर हो जाएंगे और डिफाल्टर होने के बाद उन्हें अधिक ब्याज देना होगा। इसे ²ष्टिगत रखते हुए खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल की जा रही है, इससे किसानों को ऋण चुकाने में सुविधा होगी और वे डिफाल्टर नहीं होंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बढ़ाई गई अवधि के कर्ज के ब्याज का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा, जिसकी राशि लगभग 60 करोड़ रुपए होगी। यह राशि किसानों की ओर से राज्य सरकार द्वारा भरी जाएगी। इससे किसान अपने ऋण की राशि सुविधाजनक तरीके से भर सकेंगे और वे डिफाल्टर भी नहीं हो पाएंगे। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in