reception-on-arrival-of-golden-victory-torch-in-akhnoor39s-crossed-swords-division
reception-on-arrival-of-golden-victory-torch-in-akhnoor39s-crossed-swords-division

अखनूर के क्रॉसड स्वार्डस डिवीजन में स्वर्णिम विजय मशाल पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

जम्मू, 30 अप्रैल (हि.स.)। सेना की स्वर्णिम विजय मशाल शुक्रवार को सेना की उत्तरी कमान के क्षेत्र में प्रवेश कर गई। सेना की उत्तरी कमान जम्मू कश्मीर के साथ लद्दाख की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही है। सीमावर्ती अखनूर के क्रॉसड स्वार्डस डिवीजन में शुक्रवार को विजय मशाल पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत हुआ। अखनृूर में आयोजित कार्यक्रम में डिव के जीओसी ने विजय मशाल को स्वीकार किया। इस दौरान युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसी बीच अगले कुछ दिन तक अब विजय मशाल सेना की सोलह कोर की अखनूर डिवीजन के इलाके में होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना को बल देगी। इस दौरान सीमांत क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से विजय मशाल उन वीरों तक पहुंचेगी जिन्होंने 50 साल पहले लड़े युद्ध में हिस्सा लिया है। इन कार्यक्रमों में सैन्यकर्मियों, स्थानीय निवासियों के साथ एनसीसी कैडेटों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान जम्मू के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि अब तक विजय मशाल के सम्मान में कठुआ, बसोहली, सांबा, रत्नुचक्क, कालुचक्क, सुजवां, मीरांसाहिब, जम्मू व दोमाना मिलिट्री स्टेशनों में कार्यक्रम हुए। अब ऐसे ही कार्यक्रम उत्तरी कमान के सभी मिलिट्री स्टेशन में होंगे। 3 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने वाली विजय मशाल ने 27 दिन तक कठुआ, सांबा व जम्मू जिले में पश्चिमी कमान के मिलिट्री स्टेशनों में कार्यक्रमों में वर्ष 1971 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के साथ पूर्व सैनिकों व वीरनारियों को सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in