rashtra-sevika-committee-did-service-work-promptly-during-the-corona-period
rashtra-sevika-committee-did-service-work-promptly-during-the-corona-period

कोरोना काल में राष्ट्र सेविका समिति ने तत्परता से किए सेवा कार्य

जयपुर, 15 जून (हि.स.)। राष्ट्र सेविका समिति अर्थात वह संगठन जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरणा लेकर संघ की भांति महिलाओं में संगठन व संस्कार के लिए कार्य कर रहा है। समिति का कार्य विस्तार सम्पूर्ण देश में है। कोरोना महामारी के कारण समिति की ई शाखाएं चल रही हैं। कोरोना की दूसरी लहर के कठिन समय में भी समिति की बहिनें आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग ढंग से सेवा कार्यों में तत्परता से लगी रही हैं। अजमेर की सेविका बहिनें वेक्सिनेशन के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ हॉस्पिटल से सूची लेकर व्हाट्स ग्रुप द्वारा वेक्सिनेशन स्थलों की सूचना देना, इस प्रकार अब तक विभिन्न स्थानों पर 584 से अधिक लोगों का पंजीयन करवाने में सहयोग किया है, छोटी-छोटी विडियो क्लिप्स, सन्देशों आदि के माध्यम से वैक्सीन लगवाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के मन में से भ्रम दूर किया है। अप्रैल से ही “कोविड-19 हेल्पलाइन सेवारथी" राजस्थान की हेल्पलाइन का विमोचन समिति की अखिल भारतीय पदाधिकारी भाग्यश्री साठे द्वारा किया गया। इसी तरह जिला अनुसार योग अभ्यास एवं प्राणायाम के आयोजन रखे गए। जयपुर व उदयपुर की सेविकाओं द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हुए प्रतिदिन योगाभ्यास द्वारा प्रतिरोधक क्षमता एवं प्रतिरक्षा तंत्र का विकास ऑनलाइन अभ्यास से करवाया जा रहा है। जयपुर प्रान्त की प्रचार प्रमुख गुलशन शेखावत बताती हैं कि योग चिकित्सक और विशेषज्ञों द्वारा करोना पॉजिटिव के लिए यह सेवा प्रकल्प एक माह तक चलाया गया, जयपुर समिति द्वारा संचालित ऑनलाइन योग कक्षा में 20 से 25 लोग प्रतिदिन जुड़ते थे जिसमें 60 के करीब कोविड पॉजिटिव थे 20 पोस्ट कोविड और 20 लोग अपनी जानकारी के लिए सम्मिलित हुए सभी ने अच्छा स्वाथ्य लाभ प्राप्त किया। संवाद कार्यक्रम में प्रतिदिन पांच संक्रमित नागरिकों से संवाद करना होता था, चित्तौड़ में सेविकाओं ने मैप (map) नाम से ग्रुप बनाकर मेडिकल स्टाफ, प्रशासन सहित प्रत्येक समूह के साथ एक डॉक्टर भी जोड़े।प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की सूची की जिम्मेदारी सेविकाओं की टीम को दी जाती यह टीम पन्द्रह दिन तक पॉजिटिव व्यक्तियों से बात कर, आवश्यकता होने पर सहयोग, संबल व परामर्श के लिए डॉक्टर्स से कॉन्फरेंस कॉल पर बात भी करवाती थी। इसके साथ प्रौढ़ सेविकाएं प्रतिदिन कोविड केयर सेंटर पर जाकर हनुमान चालीसा, भजन इत्यादि से सकारात्मक वातावरण बनाने का प्रयास करती मॉडल केयर सेंटर व कोविड डाइट चित्तौरगढ़ में भजनों का आयोजन किया। चित्तौड़गढ़ प्रान्त कार्यवाहिका वंदना ने एक अनुभव साझा करते हुए कहा कि एक़ परित्यक्ता जो अपनी बेटी के साथ माता पिता की आजीविका का आधार थी उनको राशन देने लगे तो स्वाभिमान के कारण से उन्होंने मना कर दिया कहा कि मेरे पास आपको अभी देने के लिए कुछ भी नहीं है इसलिए मैं यह राशन नहीं लूंगी आग्रह के बाद भी नहीं मानी जब उनसे कहा कि आप हमसे कपड़ा ले लो और मास्क सिलकर दें तब उन्होंने राशन स्वीकार किया। सलम्बुर व राजसमन्द की सेविकाओं द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए डॉक्टर की सलाह से होम्योपैथी दवा तैयार कर अब तक लगभग 2000 से अधिक शीशियों का वितरण किया है, समिति की जिला कार्यवाहिका शान्ता का कहना हे कि इस कार्य से परिवार के सदस्यों में सेवा और दूसरों के प्रति संवेदनशीलता का भाव बढ़ा हे।यही नहीं इस सेवा कार्य में लगने से परिवार का वातावरण भी सकारात्मक हुआ है। जोधपुर प्रांत प्रचारिका ऋतु का कहना है पश्चिमी राजस्थान के सभी ज़िलों में खाद्य सामग्री, पशुओं के लिए पशु आहार, गुड़ व बाजरी पक्षियों के लिए दाना पानी वातावरण शुद्धि के लिए हवन यज्ञ दिव्यांग को अंत्येष्टि कर्म में सहायता आदि अनेक प्रकार के कार्यों में सेविकाएं अपना सहभाग दे रही हैं। भीलवाड़ा की बहिनें काढ़ा, मास्क, खाद्य सामग्री वितरण के साथ रक्तदान, गायों को चारा, कोविड ग्रसित परिवारों को भोजन पहुंचाने जैसे कार्य किए। प्रतापगढ़ की सेविकाओं ने जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दी। कोटा में भी कोविड पीड़ित परिवारों ले लिए ऑक्सीजवन व्यवस्था, शुगर टेस्ट स्ट्रिप, महिला चिकिस्कों से दूरभाष पर चिकित्सा परामर्श, ग्लूकोमीटर, थर्मामीटर इत्यादि लगभग 24 हजार के उपकरणों की राशि का वहन बहिनों द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रथम लहर में भी सेविका समिति ने बहुत सेवा कार्य किए और उसके बाद 70, हज़ार लोगों का देश भर में एक व्यापक सर्वेक्षण भी किया था। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी जून माह में ज़िले की योजना निसार को सात दिन का योग शिविर चलाया जाएगा। जून माह में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून तक एक सप्ताह का योग वर्ग आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ग 5 बजे से 6 बजे तक अपने ही घर में योगाभ्यास करना है वर्ग के मुख्य आकर्षण नाड़ी शुद्धीकरण, स्ट्रचिंग, लम्बाई वृद्धि वजन कम करने ,कमर हेतु आसन देश में योग संबंधी योग सूक्ष्म योग समिति की शिक्षिकाओं द्वारा सिखाए जा रहे हैं। समिति का लक्ष्य है कि राजस्थान के हज़ारों परिवारों तक योग अभ्यास पहुंचें सभी बहिनों से आह्वान किया कि वर्चुअल योग वर्गों में जुड़े। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in