मुख्यमंत्री उद्धव की पत्नी रश्मि की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

rashmi-wife-of-chief-minister-uddhav-deteriorated-hospitalized
rashmi-wife-of-chief-minister-uddhav-deteriorated-hospitalized

राजबहादुर यादव मुंबई, 31 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे की तबीयत अचानक बिगड़ जाने से उन्हें हरकिशन दास रिलायंस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में रश्मि ठाकरे की तबीयत में सुधार हो रहा है। रश्मि ठाकरे की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 23 मार्च को पॉजिटिव आई थी। इसलिए रश्मि ठाकरे मुख्यमंत्री के सरकारी निवास वर्षा में ही एकांतवास में रहकर अपना इलाज करवा रही थीं। शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को उन्हें खांसी की तकलीफ होने लगी, इसी वजह से देर रात को जांच के लिए हरकिशनदास रिलायंस अस्पताल में ले जाया गया। मुख्यमंत्री के बेटे एवं पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद आदित्य ठाकरे ने खुद को वर्षा बंगले पर ही एकांतवास में कर लिया था और वहीं उनका इलाज हो रहा था। आदित्य ठाकरे की तबीयत ठीक बताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in