railways-transported-2067-tonnes-of-oxygen-from-34-39oxygen-express39-delhi-the-highest-at-707-tonnes
railways-transported-2067-tonnes-of-oxygen-from-34-39oxygen-express39-delhi-the-highest-at-707-tonnes

रेलवे ने 34 ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ से 2067 टन ऑक्सीजन की ढुलाई की, दिल्ली को सबसे अधिक 707 टन

नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने कोरोना संकट में ऑक्सीजन और आईसोलेशन वार्डों की कमी से जूझ रहे राज्यों को काफी राहत दी है। रेलवे अब तक 34 ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेनों के माध्यम से 2067 मीट्रिक टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) राज्यों तक पहुंचा चुका है। इसमें दिल्ली को सबसे अधिक 707 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। रेल मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कहा कि भारतीय रेलवे अब तक देश के विभिन्न राज्यों में 137 टैंकरों के माध्यम से 2067 (अनुमानित) मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा चुका है। अब तक 34 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं। भारतीय रेलवे का प्रयास है कि अनुरोध करने वाले राज्यों को कम से कम समय में अधिक से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाया जा सके। भारतीय रेलवे अब तक देश के विभिन्न राज्यों में 2067 मीट्रिक टन से अधिक एलएमओ पहुंचा चुका है। महाराष्ट्र को 174 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश को 641 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश को 190 मीट्रिक टन, हरियाणा को 229 मीट्रिक टन और तेलंगाना को 123 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई। दिल्ली को 707 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in