railways-deployed-10-isolation-coaches-in-dimapur-assam-asked-for-150-coaches
railways-deployed-10-isolation-coaches-in-dimapur-assam-asked-for-150-coaches

रेलवे ने दीमापुर में 10 आइसोलेशन कोच किये तैनात, असम ने मांगे 150 कोच

नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। कोविड के खिलाफ एकजुट लड़ाई में राष्ट्र की क्षमताओं को मजबूत करते हुए रेल मंत्रालय ने रविवार को नागालैंड सरकार की मांग पर राजधानी दीमापुर में 10 आइसोलेशन कोचों को तैनात किया है। वहीं असम ने भी रेलवे से विभिन्न स्टेशनों पर 150 कोविड कोचों को तैयार रखने का अनुरोध किया है। रेल मंत्रालय ने रविवार को बताया कि राज्यों की मांग पर कोविड मरीजों की देखभाल के लिए विभिन्न राज्यों को लगभग 3400 बेड की क्षमता के साथ 213 कोच सौंपे गए हैं। मौजूदा समय में आइसोलेशन कोचों का इस्तेमाल दिल्ली, महाराष्ट्र (अजनी आईसीडी, नंदुरबार), मध्य प्रदेश (इंदौर के करीब तीही) में किया जा रहा है। नवीनतम मांग नागालैंड की राज्य सरकार की ओर से आइसोलेशन कोचों के लिए आई है। इसके अनुरूप रेलवे ने दीमापुर में 10 आइसोलेशन कोचों को तैनात किया है। वहीं असम की सरकार ने भी विभिन्न स्टेशनों पर 150 कोविड कोचों को तैयार रखने के लिए अनुरोध किया है। हालांकि इन कोचों को छह स्टेशनों कामख्या,गुवाहाटी, लामडिंग, न्यू बंगाईगांव, सिलचर, बदरपुर और डिब्रुगढ़ के लिए अनुरोध नहीं किया है। इसकी जगह यह सुझाव दिया गया है कि जरूरत पड़ने पर इन कोचों को लगाया जाए। इसके अलावा रेलवे ने उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों जैसे फैजाबाद, भदोही, वाराणसी, बरेली और नजीबाबाद में भी 50 कोच लगाए हैं। वहीं जिला प्राधिकारियों की मांग पर आइसोलेशन कोचों को नंदुरबार से पालघर स्थानांतरित किया गया है। जबलपुर के लिए भी आइसोलेशन कोच तैनात किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in