rahul-said-on-the-revelations-in-the-rafale-deal---39kareka-karekha-khotekar-no-one-can-escape-this
rahul-said-on-the-revelations-in-the-rafale-deal---39kareka-karekha-khotekar-no-one-can-escape-this

राफेल सौदे में खुलासे पर बोले राहुल- ‘कर्म किये कराए का बहिखाता, इससे कोई नहीं बच सकता’

राफेल सौदे में खुलासे पर बोले राहुल- ‘कर्म किये कराए का बही खाता, इससे कोई नहीं बच सकता’ नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे में हुए नए खुलासे को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि ‘कर्म किए कराए का बही खाता है, इससे कोई नहीं बच सकता।’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहले से ही राफेल सौदे में कमीशनखोरी को लेकर सवाल खड़े करते रहे हैं। ऐसे में जब बीते दिन फ्रांस की एक जांच एजेंसी ने बिचौलिए को पैसे दिए जाने की बात का खुलासा किया तो राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी अपने कर्मों के परिणाम से नहीं बच सकता। अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा, ‘कर्म किए कराए का बहिखाता है, इससे कोई नहीं बच सकता।’ दरअसल, फ्रांस की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी (एएफए) ने राफेल बनाने वाली कंपनी 'द साल्ट' के ऑडिट में पाया कि 23 सितम्बर 2016 के चंद दिनों के अंदर राफेल ने 1.1 मिलियन यूरो एक बिचौलिये को दिए थे। इस सारे खर्चे को गिफ्ट टू क्लाइंट की संज्ञा दी गई, लेकिन इस राशि का कोई ठोस स्पष्टीकरण नहीं मिला है। केवल मॉडल बनाने वाली कंपनी का जिक्र किया गया है। द सॉल्ट ने अपनी सफाई में कहा था कि उसने इस रकम का उपयोग मॉडल बनाने में किया है लेकिन मॉडल कहां बनाएं गए इसका जिक्र नहीं किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in