protected-historical-monuments-and-museums-to-remain-closed-till-may-15
protected-historical-monuments-and-museums-to-remain-closed-till-may-15

15 मई तक बंद रहेंगे संरक्षित ऐतिहासिक स्मारक और संग्रहालय

-कोरोना के मद्देनजर बंद किए गए सभी स्मारक नई दिल्ली, 15 अप्रैल(हि.स.)। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए एक बार फिर देश के सभी संरक्षित ऐतिहासिक स्मारक और संग्रहालय बंद कर दिए गए हैं। देश के सभी ऐतिहासिक स्मारक 15 मई तक बंद रहेंगे। संस्कृति मंत्रालय ने इस संबंध में सभी देश के सभी एएसआई के कार्यालयों को आदेश जारी कर दिए हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(एएसआई) के स्मारकों के निदेशक एन के पाठक ने आदेश जारी करते हुए 15 मई तक ताजमहल, लाल किला, कुतुब मीनार सहित देश के साढ़े तीन हजार से ज्यादा संरक्षित स्मारक बंद कर दिए गए। यानि 16 अप्रैल से कोई स्मारक नहीं खुलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in