prime-minister39s-high-level-meeting-on-the-issue-of-repatriation-of-indians-trapped-in-ukraine
prime-minister39s-high-level-meeting-on-the-issue-of-repatriation-of-indians-trapped-in-ukraine

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री की उच्चस्तरीय बैठक

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने की प्रक्रिया की समीक्षा के लिये सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक की। सरकारी सूत्रों के अनुसार, बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजुजू और जनरल वी के सिंह यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड, हंगरी, स्लोवाकिया और रोमानिया जायेंगे । ये चारों मंत्री इन देशों के रास्ते यूक्रेन से निकाले जा रहे भारतीय नागरिकों की मदद करेंगे तथा उन्हें स्वदेश लाने के अभियान में समन्वय स्थापित करेंगे। प्रधानमंत्री ने रविवार को शाम में भी भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से वापस लाने की प्रक्रिया की समीक्षा की थी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, अब तक 1,137 भारतीय छात्रों को विमान के जरिये लाया गया है और वहां फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिये और विमानों की तैनाती की योजना बनायी गयी है। इस बीच वारसा,बुखारेस्ट और बुडापेस्ट स्थित भारतीय दूतावासों ने यूक्रेन की सीमा से वहां आने वाले भारतीय छात्रों के रहने की व्यवस्था की हुई है। उन्हें इन देशों में निर्दिष्ट स्थान पर ले जाने के लिय बसों की लंबी कतार लगी है। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को एयर इंडिया के तीन विमान बुडापेस्ट से दिल्ली और मुम्बई आने वाले हैं। --आईएएनएस एकेएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in