prime-minister-reviews-39national-digital-health-mission39
prime-minister-reviews-39national-digital-health-mission39

प्रधानमंत्री ने की ‘राष्ट्रीय डिजिटल हेल्थ मिशन’ की समीक्षा

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राष्ट्रीय डिजिटल हेल्थ मिशन’ (एनडीएचएम) की समीक्षा के लिए गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को इसे जमीनी स्तर पर उतारने के लिए उठाए जा रहे कदमों में तेजी लाने और इसका शीघ्र विस्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दिशा में प्रयासों के समन्वय के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण को निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीएचएम से नागरिक बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सेवाओं का आसानी से लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने माना कि डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने और रजिस्ट्री तैयार करना इसका सबसे जरूरी अंग है। नागरिकों को मंच की उपयोगिता देश भर में उनके सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनने पर ही दिखाई देगी। वह इससे डॉक्टर के साथ टेली परामर्श, प्रयोगशाला की सेवाओं का लाभ, परीक्षण रिपोर्ट या स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से डॉक्टर को स्थानांतरित करना और उपरोक्त सेवाओं में से किसी के लिए डिजिटल रूप से भुगतान कर पायेंगे। सरकार के अनुसार पिछले साल 15 अगस्त से इस मिशन की शुरुआत की गई थी। इसे 6 केंद्र शासित प्रदेशों में चलाया गया है। अब तक 11.9 लाख स्वास्थ्य आईडी बनाए गए हैं और 3106 डॉक्टर व 1490 सुविधा केंद्रों को इस प्लेटफार्म के माध्यम से जोड़ा गया है। इसका मकसद देश में स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ इकोसिस्टम तैयार करना है। इसके माध्यम से उपयोगकर्ता स्वास्थ्य सेवाओं जैसे टेलीकंसल्टेशन और लेबोरेटरी टेस्ट जैसी सुविधाओं को खोज, दर्ज और प्राप्त कर सकते हैं। सिस्टम की खास बात यह है कि इससे केवल सत्यापित स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ही से जुड़ पाएंगे। इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में डिजिटल तकनीक से जुड़ी क्रांति आएगी और लोगों को विभिन्न सुविधाएं प्राप्त होंगी। इससे स्वास्थ्य ढांचा और मानव संसाधन को बेहतर ढंग से देशभर में उपयोग लाया जा सकेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से तैयार किए गए यूपीआई ई-वाउचर के विषय पर भी चर्चा की। यह एक तरह का डिजिटल पेमेंट विकल्प है जिसे विशेष उद्देश्य के लिए केवल उपयोगकर्ता ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे लक्षित और प्रभावी वितरण संभव हो पाएगा। इसका एक तात्कालिक उपयोग स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करना भी है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in