presidential-train-security-rehearsal-in-auraiya
presidential-train-security-rehearsal-in-auraiya

औरैया में प्रेसीडेंसियल ट्रेन की सुरक्षा का किया गया पूर्वाभ्यास

-राष्ट्रपति के कानपुर दौरे को लेकर औरैया जिले में व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था औरैया, 24 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के अपने गृह जनपद परौंख आगमन को लेकर औरैया जिले का सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर है। प्रेसीडेंसियल स्पेशल ट्रेन से राष्ट्रपति दिल्ली से चलकर कानपुर देहात के झींझक व रुरा होते हुए कानपुर पहुंचेंगे। राष्ट्रपति की यात्रा में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए जिले के कंचौसी से लेकर अच्छलदा तक 40 किमी का रेलवे रूट पर पुलिस बल तैनात रहेगा। राष्ट्रपति के दौरे से पूर्व गुरुवार की शाम प्रेसीडेंसियल स्पेशल ट्रेन की सुरक्षा का पूर्वाभ्यास किया। पुलिस फोर्स के साथ प्रेसीडेंसियल स्पेशल ट्रेन के रूप में बनाई गई ट्रेन की सुरक्षा का पूर्वाभ्यास करते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था को परखा गया। इस दौरान कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंचे सीओ बिजनोर शुभी सूचित ने रेलवे स्टेशन पर फोर्स के साथ ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर लाल सिंह को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन के आसपास सभी दुकानों का बंद रखा जाएगा। राष्ट्रपति की ट्रेन निकलने के समय कोई भी रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त व्यक्ति नहीं रहेगा। ट्रैक किनारे निगरानी, ग्रामीणों के जाने पर रोक पुलिस फोर्स ने रेलवे किनारे स्थित गांवों के लोगों से सम्पर्क कर रेलवे ट्रैक से स्वयं और अपने जानवरों को दूर रखने की हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के रेलवे स्टेशन कंचौसी से लेकर फफूंद, पाता, अच्छलदा और इसके बीच के ब्लाक हाल्ट रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित गांवों में पुलिसफोर्स ने पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दिबियापुर थाना पुलिस से कर्मी शिवेन्द्र यादव, मुस्ताक खान आदि की टीम ने कंचौसी रेलवे स्टेशन गेट नम्बर छह रेलवे किनारे स्थित गांव घसा पुरव, सूखमपुर, मड़ैया, सुमेरपुर, बिझाई बला की मड़ैया, फफूंद रेलवे स्टेशन के आसपास की बस्ती आदि इलाके में भ्रमण किया। पुलिस जवानों ने सम्बंधित गांवों के लोगों और ग्राम प्रधानों से सम्पर्क कर महामहिम के आगमन की जानकारी देकर प्रेसीडेंसियल स्पेशल ट्रेन की सुरक्षा का हवाला देकर रेलवे ट्रैक से दूर रहने की हिदायत दी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in