president-vice-president-and-prime-minister-condole-the-death-of-sardana
president-vice-president-and-prime-minister-condole-the-death-of-sardana

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने सरदाना के निधन पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को वरिष्ठ टीवी पत्रकार रोहित सरदाना के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। रोहित कोरोना संक्रमित थे और आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वर्तमान में वे आजतक समाचार चैनल में कार्यरत थे। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, लोकप्रिय न्यूज ऐंकर तथा वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उनका असामयिक निधन पत्रकारिता जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। सरदाना के परिवारजनों व प्रशंसकों को मेरी शोक संवेदनाएं। उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, रोहित सरदाना के आकस्मिक निधन का समाचार पाकर स्तब्ध हूं। एक युवा निर्भीक पत्रकार का ऐसे चला जाना देश और मीडिया के लिए अपूरणीय क्षति है। वेदना की इस घड़ी में मेरी संवेदना और प्रार्थनाएं उनके शोक संतप्त परिजनों और सहयोगियों के साथ हैं। मेरी विनम्र श्रद्धांजलि! वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, रोहित सरदाना हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए। वह भारत की प्रगति के लिए ऊर्जा से भरपूर और भावुक थे। रोहित को कई लोगों द्वारा याद किया जाएगा। उनके असामयिक निधन ने मीडिया जगत में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना है। ओम शांति। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in