president-kovind39s-warm-farewell-from-shimla
देश
राष्ट्रपति कोविंद की शिमला से गर्मजोशी के साथ हुई विदाई
शिमला, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में चार दिन बिताने के बाद, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को रविवार को अन्नाडेल हेलीपैड पर गर्मजोशी से विदा किया गया। उन्हें विदा करने के लिए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित अन्य मौजूद थे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान तस्वीरों के संग्रह वाला एक फोटो एलबम भी भेंट किया गया। राष्ट्रपति हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर गुरुवार को शिमला पहुंचे थे। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस