राष्ट्रपति कोविन्द का संदेश समस्त रेलपरिवार को प्रोत्साहित करने वाला : पीयूष गोयल

president-kovind39s-message-encouraging-to-the-entire-railway-family-piyush-goyal
president-kovind39s-message-encouraging-to-the-entire-railway-family-piyush-goyal

नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के संदेश को रेल परिवार के लिए प्रोत्साहित करने वाला बताया है। रेल मंत्री गोयल ने राष्ट्रपति कोविन्द के संदेश के प्रति साझा करते हुए ट्वीट किया, “महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द जी का संदेश समस्त रेलपरिवार को प्रोत्साहित करने वाला है। मुझे खुशी है कि आपकी रेलयात्रा का अनुभव सुखद रहा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि करोड़ों भारतवासियों की सेवा में हम इसी प्रकार जुटे रहेंगे और सदैव आपका भरोसा बनाये रखेंगे।” राष्ट्रपति कोविन्द ने 28 जून को विजिटर बुक में लिखा, “हिमालय की दुर्गम पर्वत-श्रृंखलाओं से लेकर कन्याकुमारी के समुद्र तट तक और पूर्वोत्तर भारत की हरी-भरी धरती से लेकर गुजरात के पश्चिमी मरुस्थलों तक सरल और सुगम यातायात प्रदान करने वाली भारतीय रेल को मेरी शुभकामनाएं। लम्बे समय के बाद, दिल्ली से कानपुर होते हुए लखनऊ तक की सुखद और मनोरम रेल यात्रा से मैं और मेरा परिवार अत्यंत प्रभावित है। स्मरणीय यात्रा में मुझे रूरा एंव झींझक में अपने पुराने मित्रों एंव सगे संबंधियों से मिलने का सुखद अनुभव प्राप्त हुआ। मेरा यह पूर्ण विश्वास है कि प्रतिदिन करोड़ों भारतीयों की प्रिय परिवहन सेवा के रूप में भारतीय रेल विश्व भर की रेल सेवाओं में अग्रणी स्थान बनाए रखेगी। भारतीय रेल की सेवा में सक्रिय पूरी टीम को मेरा साधुवाद एवं शुभकामनाएं।” हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in