president-kovind-reached-varanasi-governor-and-chief-minister-warmly-welcomed
president-kovind-reached-varanasi-governor-and-chief-minister-warmly-welcomed

राष्ट्रपति कोविंद वाराणसी पहुंचे, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने गर्मजोशी से किया स्वागत

वाराणसी, 13 मार्च (हि.स.)। देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति सेना के विशेष विमान से जैसे ही उतरे, वहां पहले से मौजूद प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे बढ़कर उनकी आगवानी की और पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति कोविंद के स्वागत के लिए राज्यपाल आंनदीबेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच गये थे। एयरपोर्ट के विमानतल पर शहर की महापौर डॉ मृदुला जायसवाल ने पूरे सम्मान के साथ और परंपरा का ध्यान रखते हुए राष्ट्रपति को शहर की चाभी सौंपी। यह चाभी राष्ट्रपति के पास अगले तीन दिनों तक रहेगी। शहर से लौटते समय राष्ट्रपति पुन: चाभी महापौर को सौंपेंगे। यहां थोड़ी देर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से औपचारिक बातचीत के बाद राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से बरेका ग्राउंड के लिए रवाना हो गये। बरेका खेल मैदान में अस्थाई हेलीपैड पर भी राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यहां के अतिथि गृह में कुछ देर विश्राम के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे। दर्शन पूजन के बाद विश्वनाथ कॉरिडोर भी देखेंगे। फिर राष्ट्रपति दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम बरेका गेस्ट हाउस में करेंगे। राष्ट्रपति रविवार को सोनभद्र और मिर्जापुर जिलों का दौरा करेंगे। 14 मार्च की शाम वह बरेका लौटेंगे। 15 मार्च को नदेसर स्थित सितारा होटल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधन करने के बाद राष्ट्रपति दोपहर बाद दो बजे नई दिल्ली लौट जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in