president-kovind-condoles-the-death-of-zambia39s-first-president-kenneth-kaunda
president-kovind-condoles-the-death-of-zambia39s-first-president-kenneth-kaunda

राष्ट्रपति कोविंद ने जाम्बिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा के निधन पर शोक जताया

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जाम्बिया के प्रथम राष्ट्रपति और अफ्रीकी स्वतंत्रता के पैरोकार डॉ. केनेथ डेविड कौंडा के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया और कहा कि उनका योगदान कभी कम नहीं होगा। 97 वर्षीय कौंडा का गुरुवार को अस्पताल में निधन हो गया । राष्ट्रपति कोविंद ने केनेथ कौंडा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, आधुनिक जाम्बिया के प्रथम राष्ट्रपति और संस्थापक पिता डॉ. केनेथ कौंडा के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। मुझे 2018 में उनसे मिलने का सौभाग्य मिला था। वह एक बड़े अफ्रीकी नेता और एक प्रतिबद्ध गांधीवादी थे। उनका योगदान कभी कम नहीं होगा। जाम्बिया के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in