president-appoints-2-judges-to-jampk-and-ladakh-high-courts
president-appoints-2-judges-to-jampk-and-ladakh-high-courts

राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट में 2 न्यायाधीश नियुक्त किए

श्रीनगर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को दो न्यायिक अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के साझा उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया। राष्ट्रपति द्वारा जारी एक नियुक्ति आदेश में कहा गया है कि मोहन लाल और मोहम्मद अकरम चौधरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साझा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों के साथ इस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या 13 हो गई है। आदेश में आगे कहा गया है कि नियुक्ति उनके पद ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगी। --आईएएनएस एसजीके/आरजेएस

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in