president-and-prime-minister-expressed-grief-over-sirmaur-road-accident
president-and-prime-minister-expressed-grief-over-sirmaur-road-accident

सिरमौर सड़क हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सिरमौर जिले के शिलाई में सोमवार दोपहर बाद टिम्बी-बकरास मार्ग पर बारातियों को लेकर जा रही एक बोलेरो के खाई में गिरने से दस लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर कहा, सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना पर शोक जताते हुए कहा, “हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। आगे उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।” हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in