वीर कुंवर सिंह समारोह की तैयारियां जोरों पर, आने वालों को दिया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज

preparations-for-veer-kunwar-singh-ceremony-in-full-swing-national-flag-will-be-given-to-those-who-come
preparations-for-veer-kunwar-singh-ceremony-in-full-swing-national-flag-will-be-given-to-those-who-come

पटना, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। स्वतंत्रता आंदोलन की पहली लड़ाई के योद्धा वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव को ऐतिहासिक बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस समारोह में प्रत्येक आने वाले लोगों को राष्ट्रीय ध्वज दिया जाएगा, जिसके लिए 50 काउंटर बनाए गए हैं। बिहार के 14 जिलों से समारोह में 2 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। करीब साढ़े तीन लाख वर्गफीट में तैयार हो रहे विशाल पंडाल में आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। माना जा रहा है कि इस आयोजन के जरिए भाजपा अपने शक्ति प्रदर्शन भी कर रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल हालांकि इसे नकारते हैं। आईएएनएस से बात करते हुए डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह एक पूरी तरह गैर राजनीतिक आयोजन है। आयोजन स्थल पर किसी भी पार्टी का झंडा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आज हम आजाद भारत में चैन की सांस ले रहे हैं, तो उसकी वजह बाबू वीर कुंवर सिंह जैसे सपूतों का योगदान है। ऐसे नायकों को पूरे देश में सम्मान मिलना चाहिए और ऐसा तभी होगा जब उनके बारे में केवल बिहार के लोग ही नहीं देश व दुनियां के लोग जानें। उन्होंने कहा कि दुलौर (जगदीशपुर) मैदान में आयोजित इस समारोह में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले सभी लोगों को तिरंगा साौंपने की तैयारी है, इसके लिए 50 काउंटर बनाए गए हैं। 23 अप्रैल को विजयोत्सव में बना मंच भी बाबू वीर कुंवर सिंह के किले को दर्शाएगा। गृह मंत्री अमित शाह के बुलाए जाने के लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जो लड़ाई वीर कुंवर सिंह ने 1857 में प्रारंभ की थी और अंग्रेजों को इस इलाके से भगाने का काम किया था और उसी भारत को पूर्ण रूप देने का काम 5 अगस्त 2019 को गृह मंत्री अमित शाह ने पूरा किया जब धारा 370 समाप्त कर पूरे देश में एक कानून कर दिया। एक तरह से जो लड़ाई बाबू वीर कुंवर सिंह ने प्रारंभ की थी उस लड़ाई का पटाक्षेप प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह ने किया। यही कारण है कि इस समारोह में गृह मंत्री की उपस्थिति जरूरी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच अखंड भारत की रही है। उन्होंने तिरंगा फहराने की योजना के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि यह समारोह प्रत्येक नागरिक का है जो राष्ट्रीय ध्वज पर विश्वास करते है। यहां 23 अप्रैल को देश प्रेम का एक मिसाल दिखेगा। उन्होंने कहा कि उस दिन 75 हजार से ज्यादा तिरंगा इस समारोह में फहरेंगे, इस दिन गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस की टीम भी उपस्थित रहेगी। वैसे भाजपा के सूत्रों का कहना है कि उस दिन यहां एक लाख से ज्यादा तिरंगा फहराने की योजना है। उन्होंने कहा कि पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है। भाजपा के अध्यक्ष कहते हैं कि आने वालों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए शौचालय, पाकिर्ंग, पेयजल, चिकित्सा सहित सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। डॉ. जायसवाल ने आजादी अमृत महोत्सव के तहत मनाए जाने वाले इस विजयोत्सव कार्यक्रम के संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में आने वाली पीढ़ी को बताना है। स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को समाज के सामने लाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जिन्हें गुमनामी में रखा गया है। बाबू कुंवर सिंह ने दमनकारी अंग्रेजों की सेना को सात बार धूल चटाई और बाद में ऐसी मृत्यु को वरण किया जो उनके कृतित्व की निशानी बन गई। --आईएएनएस एमएनपी/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in