police-will-crack-down-on-those-selling-fake-seeds-in-telangana-action-will-be-taken-under-the-ped-act
police-will-crack-down-on-those-selling-fake-seeds-in-telangana-action-will-be-taken-under-the-ped-act

तेलंगाना में नकली बीज बेचने वालों पर शिकंजा कसेगी पुलिस, पीड़ी एक्ट में होगी कार्रवाई

हैदराबाद, 30 मई (हि.स.)। तेलंगाना पुलिस महानिदेशक एम. महेन्दर रेड्डी ने राज्यभर में नकली बीजों का व्यापार करने वाले व्यापारियों की पहचान कर उनके खिलाफ पीडी एक्ट के तहत मामले दर्ज करने के आदेश दिए हैं। तेलंगाना पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि डीजीपी महेन्दर रेड्डी ने आज रेंज के पुलिस निरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और पुलिस आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपराधों की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने राज्य में नकली बीजों का व्यापार करने वालों की पहचान कर उनके के खिलाफ पीडी एक्ट के तहत मामले दर्ज करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की परिस्थितियों में किसान पहले से ही परेशान हैं और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति में नकली बीजों के कारण उनकी समस्या दोगुनी हो जाती है। नकली बीजों के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से राज्य, जिला और मंडल स्तर पर विशेष पुलिस दलों का गठन कर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर नकली बीजों का व्यापार करने वाले व्यापारियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार करने, इसके साथ बीज उत्पादक कंपनियों, वितरकों से भी सहयोग लेने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष राज्य में नकली बीज का व्यापार करने वाले 104 व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। राज्य में विशेषकर कपास, मिर्ची के नकली बीजों की अधिक आपूर्ति हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार /नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in