pm-overall-lead-in-purulia---development-will-no-longer-be-played-in-bengal-modi
pm-overall-lead-in-purulia---development-will-no-longer-be-played-in-bengal-modi

पुरुलिया में पीएम (सम्पूर्ण लीड)- बंगाल में अब खेला नहीं विकास होगा : मोदी

पुरुलिया, 18 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पुरुलिया में एक चुनावी जनसभा में राज्य की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री बनर्जी के खेला होवे के नारा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बंगाल में अब खेला नहीं सिर्फ विकास होगा। गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में अपने संबोधन की शुरुआत बांग्ला भाषा में करते हुए कहा कि रांगा माटी के देश में आकर मैं खुद को भाग्यवान महसूस कर रहा हूं। मोदी ने कहा कि 02 मई के बाद जब पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तब बंगाल में उद्योग और रोजगार के लिए अनेक अवसर बनेंगे। यहां ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि लोगों को पलायन के लिए मज़बूर न होना पड़े। यहां कृषि आधारित उद्योगों को बल दिया जाएगा ताकि यहां के युवाओं को यहीं पर ज्यादा रोजगार मिल सकेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल में अब टीएमसी सरकार के कुछ ही दिन बचे हैं और यह दीदी (ममता बनर्जी) को भी पता है, इसलिए दीदी कह रही हैं कि खेला होबे। मोदी ने कहा कि अगर सेवा का लक्ष्य हो तो खेला नहीं खेला जाता है। दीदी बोले- खेला होबे और भाजपा बोले-विकास होबे। अब खेला खत्म होगा और विकास शुरू होगा। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण में व्यस्त राज्य सरकार यहां के युवाओं का हक छीनती रही है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने पिछले दस साल में पुरुलिया को पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया। राज्य सरकार के भेदभाव वाले रवैये की वजह से पुरुलिया में जल संकट की स्थिति पैदा हुई। यहां पानी की किल्लत के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। इस सरकार ने पुरुलिया को पूरी तरह से उपेक्षित रखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों के कार्यकाल में तृणमूल सरकार पुरुलिया में एक पुल तक नहीं बना सकी और आज विकास की बातें कर रही है। उन्होंने कहा कि पुरुलिया को जल संकट से उबारना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल में नक्सलियों की नस्ल पैदा करने में ममता बनर्जी की भूमिका सबसे बड़ी रही है। ओबीसी समुदाय से आने वाले लोगों के साथ यहां विश्वासघात किया गया। दीदी की निर्मम सरकार ने माओवादियों की नई नस्ल बना दी है। इस सबका नुकसान यहां के बच्चों, महिलाओं को उठाना पड़ता है। टीएमसी ने पुरुलिया की पहचान देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में बनाई है। पुरुलिया जिले को विकसित करने का वादा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जंगलमहल क्षेत्र की कनेक्टविटी को सुधारना जरूरी है। 02 मई के बाद जब पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तब बंगाल में रेलवे के शेष प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू होगा। वाममोर्चा और तृणमूल की सरकारों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "पहले वामपंथियों और फिर टीएमसी की सरकार ने यहां उद्योग-धंधे पनपने नहीं दिए। यहां सिंचाई के लिए जितना काम होना चाहिए था, वो भी नहीं हुआ। दलित, आदिवासी, पिछड़े इलाकों के हमारे युवा भी रोज़गार के अवसरों से जुड़ सकें, इसके लिए कौशल विकास पर और ज़्यादा फोकस किया जाएगा। यहां के छाऊ कलाकारों, हस्तशिल्पियों को कमाई और मान सम्मान से जुड़ी दूसरी सुविधाएं मिले, ये सुनिश्चित किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने लोगों से बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य में जब भाजपा की सरकार बनेगी, तब बंगाल में विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। भ्रष्टाचार और हिंसा को लेकर ममता पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां अपराधी और तृणमूल की साठगांठ है। जब पुलवामा हमला हुआ, तो ममता दीदी किसके साथ खड़ीं थीं, ये भी बंगाल के लोग भूले नहीं हैं। बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में कोर्ट ने सजा सुना दी है। इस एनकाउंटर ने भारत में आतंकवाद और आतंकवाद के लिए जो काम करते हैं, उनके चेहरे को उजागर कर दिये थे। ममता दीदी और उनकी पार्टी के लोग उस समय आतंकवादियों के साथ खड़े थे और एनकाउंटर पर ही सवाल खड़े कर रहे थे। तुष्टीकरण के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, यह बहुत बड़ा उदाहरण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी कल रात ही 24 उत्तर परगना में दर्जन से ज्यादा जगहों पर बमबाजी हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है। यह स्थिति ठीक नहीं है। ये बदले की हिंसा, ये अत्याचार, ये माफियाराज और नहीं चलेगा। यहां क्राइम है, क्रिमिनल है, लेकिन जेल में नहीं है। माफिया है, घुसपैठिए हैं, लेकिन खुलेआम घूम रहे हैं। सिंडिकेट है, स्कैम है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की नीति है-डीबीटी,यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर लेकिन पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है, टीएमसी- यानि ट्रांसफर माय कमीशन।10 साल की तुष्टीकरण की राजनीति के बाद अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली सी दिख रही हैं। यह हृदय परिवर्तन नहीं है, हारने का डर है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि इस बार बंगाल में भाजपा की सरकार बनाइए, लोगों के सारे दुख दूर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब बंगाल में अब भय नहीं, सिर्फ जय होगा, और कमल खिल कर रहेगा। हिन्दुस्थान समाचारा/ मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in