place-given-to-balaji-by-bypassing-two-ips-officers
place-given-to-balaji-by-bypassing-two-ips-officers

दो आईपीएस अधिकारी को बाईपास करके बालाजी को दी जगह

नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव बुधवार को सेवानिवृत हो जाएंगे। फिलहाल मंगलवार को गृहमंत्रालय की ओर से एक आदेश जारी कर 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अभी बालाजी श्रीवास्तव स्पेशल सीपी विजिलेंस के पद पर तैनात हैं। अटकलें लगाई जा रही थी कि मौजूदा सीपी एसएन श्रीवास्तव का कार्यकाल बढ़ा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एलजी की स्वीकृति के बाद मंगलवार को उनके रिटायरमेंट का आदेश जारी कर दिया गया। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बालाजी श्रीवास्तव 1988 पद के आईपीएस अधिकारी हैं। 1987 के दो आईपीएस अधिकारी ताज हसन और सत्येंद्र गर्ग को बाईपास करके फिलहाल उनको दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गृहमंत्रालय ने आदेश जारी कर उनको अगले आदेश तक आयुक्त पद पर काम करने की मंजूरी दी है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव पुदुचेरी और मिजोरम के डीजी पद पर तैनात रह चुके हैं। उन्होंने पूर्वी दिल्ली में पुलिस उपायुक्त के रूप में काम किया था। उपायुक्त पद से ट्रांसफर होने के बाद बालाजी का ज्यादातर समय दिल्ली से बाहर बीता। वह स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त भी रहे। ऐसा लगातार दूसरी बार हो रहा है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद पर सीधे तैनाती न करके उस पर किसी वरिष्ठ अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव को पिछले साल दिल्ली दंगों के दौरान सीपी का अतिरिक्त प्रभार मिला था। तभी से वह सीपी का काम देख रहे थे। अभी एक माह पूर्व ही एसएन श्रीवास्तव को पूर्ण रूप से दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था। दंगों के दौरान मौजूदा आयुक्त एसएन श्रीवास्तव स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर थे। तत्कालीन सीपी अमूल्य पटनायक के सेवानिवृत होने के बाद एसएन श्रीवास्तव को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। लगातार वह अतिरिक्त प्रभार पर ही काम कर रहे थे। रिटायरमेंट से एक माह पूर्व गृहमंत्रालय से आदेश जारी कर उनको बकायदा दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त कर दिया गया। तभी से अटकलें लगने लगी थी कि अब शायद एसएन श्रीवास्तव का कार्याकाल बढ़ा दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अपने तय समय उनको रिटायर होने का आदेश जारी कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in