piyush-goyal-flags-off-special-train-between-mau-anand-vihar
piyush-goyal-flags-off-special-train-between-mau-anand-vihar

पीयूष गोयल ने मऊ-आनंद विहार के बीच विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

- बोले, मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश को दी 10 गुना अधिक रेल बजट की सौगात नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मऊ से आनंद विहार के बीच एक स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी। इससे मऊ (उत्तर प्रदेश) के हैंडलूम उद्योग को नए बाजार मिलेंगे और आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी। इस गाड़ी के लिए काफी समय से ही पूर्वांचल के लोग मांग कर रहे हैं और आज उनकी ये मांग पूरी हो गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश को 10 गुना अधिक रेल बजट की सौगात दी है जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में इसकी अनदेखी की जाती रही। मौजूदा बचट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बार रिकॉर्ड बनाते हुए 12700 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश और यहां से गुजरने वाले प्रोजेक्ट के लिए निवेश करना सुनिश्चित किया है। एक राज्य में 10 गुना निवेश करना अपने आप में इतिहास है। उन्होंने 2009 से 14 के बीच यूपीए सरकार पर उत्तर प्रदेश की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उस समय कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का भी समर्थन रहता था। उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी की सरकार थी। दोनों सरकार के एक साथ होने के बावजूद उत्तर प्रदेश और यहां से गुजरने वाली योजनाओं के लिए रेल बजट में मात्र 1109 करोड़ रुपये आवंटित होते थे। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद 2014 से 2019 के बीच इसे 5 गुना बढ़ाकर 5278 करोड़ कर दिया गया। रेल मंत्री ने कहा कि 2019 में केंद्र में दोबारा सरकार बनने पर 5278 करोड़ रुपये की राशि को बढ़ाकर 2019-20 में 8403 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश में निवेश किए गए। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के समय की तुलना में 8 गुना अधिक निवेश था। कोरोना संकट के बावजूद 2020-21 के बजट में 8776 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश को आवंटित किये गए। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल का संपूर्ण विकास मोदी सरकार का संकल्प है। यात्रियों व उद्योगों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध रेलवे द्वारा आज मऊ, उत्तर प्रदेश से आनंद विहार, दिल्ली के लिए सप्ताह में दो बार चलने वाली विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई। गोयल ने कहा कि भारतीय रेल विकास, विश्वास और विस्तार का प्रतीक है। यह ट्रेन मऊ की अर्थव्यवस्था को गति दे कर पूर्वांचल के विकास की अहम कड़ी बनेगी। विशेष सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मऊ-आनंदविहार-मऊ रेलगाड़ी में आधुनिक श्रेणी के 21 एलएचबी कोच लगाए गए हैं। यह ट्रेन मऊ जंक्शन से 5.10 बजे रवाना होकर औड़िहार, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर होते हुए सुबह सात बजकर 15 मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन मऊ जंक्शन से प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को तथा आनंद विहार से प्रत्येक बुधवार तथा शनिवार को संचालित होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in