pcb-to-probe-reports-of-violation-of-environmental-norms-by-koradi-and-khaperkheda-power-plants-ngt
pcb-to-probe-reports-of-violation-of-environmental-norms-by-koradi-and-khaperkheda-power-plants-ngt

कोराडी और खापेरखेड़ा बिजली संयंत्रों द्वारा पर्यावरण नियमों के उल्लंघन की रिपोर्ट की जांच करे पीसीबी: एनजीटी

नयी दिल्ली, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने महाराष्ट्र के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) को निर्देश दिया है कि वह नागपुर के पास कोराडी और खापेरखेड़ा ताप विद्युत संयंत्रों द्वारा पर्यावरण संबंधी नियमों के उल्लंघन किये जाने की मीडिया रिपोर्ट की जांच करे। ऐसा आरोप लगाया है कि ये दोनों विद्युत संयंत्र राख और अन्य कचरा नदियों और नाले में गिरा रहे हैं, जिससे नागपुर शहर में और उसके आसपास के इलाकों में भूमिगत और सतही पेयजल प्रदूषित हो रहा है। एनजीटी के प्रमुख आदर्श कुमार गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र पीसीबी को यह निर्देश दिया जाता है कि वह उपरोक्त आरोपों के परिप्रेक्ष्य में इस मामले की जांच करे और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई करे। एनजीटी ने 30 मार्च के इस आदेश की प्रति महाराष्ट्र पीसीबी को सौंप दी है। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in