बिना तैयारी के पटना से मुम्बई पहुंच गई पटना पुलिस

बिना तैयारी के पटना से मुम्बई पहुंच गई पटना पुलिस
बिना तैयारी के पटना से मुम्बई पहुंच गई पटना पुलिस

पटना, 29 जुलाई (हि.स.)। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच के लिए मुम्बई पहुंची पुलिस को रिया से पूछताछ के लिए अभी कुछ और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, पटना पुलिस की टीम के सामने तकनीकी तौर पर अब कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं। मुंबई से सूत्रों के जरिए जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार सबसे बड़ी दिक्कत पटना पुलिस की टीम के लिए यह है कि रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए मुंबई की पुलिस ने उससे कोर्ट से जारी ऑर्डर की कॉपी मांग दी है, जो पटना से गई पुलिस टीम के पास नहीं है। मुंबई के सूत्रों की मानें तो वहां पहुंचने से पहले पटना पुलिस की टीम ने मुंबई की पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया था। बुधवार को पटना पुलिस ने डीसीपी अकबर पठान के ऑफिस में मिलकर मदद मांगी है। लेकिन उन्होंने पटना पुलिस से कोर्ट का ऑर्डर मांगा है तब ही वह इस मामले में जांच में मदद का भरोसा दिया है। इसके साथ ही मुम्बई पुलिस ने सुशांत की फैमली पर भी कई सवाल खड़े किए हैं। सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक मुंबई पुलिस ने सुशांत की बहन मीतू सिंह को अपना बयान दर्ज कराने के लिए कई बार बुलाया, पर वह नहीं गई । दस दिन पहले भी उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। सुशांत के पिता केके सिंह से बार-बार पूछा गया था, लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं बताया। चचेरे भाई व विधायक नीरज सिंह बबलू मुंबई में रहने के बाद भी अपना बयान दर्ज करवाने नहीं आए और उन्होंने कुछ बताया भी नहीं। बहरहाल पटना पुलिस ने 15 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन की डिटेल्स में मदद के लिए संपर्क साधा था। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in