Partho Dasgupta accused of TRP scam hospitalized
Partho Dasgupta accused of TRP scam hospitalized

टीआरपी घोटाले के आरोपित पार्थो दासगुप्ता जेजे अस्पताल में भर्ती

मुंबई, 16 जनवरी (हि.स.)। टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) घोटाले के प्रमुख आरोपित पार्थो दासगुप्ता को हार्ट अटैक आने के बाद मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में पार्थो दास गुप्ता आक्सीजन सपोर्ट पर हैं और उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार पार्थो दास गुप्ता को मुंबई पुलिस ने टीआरपी घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है और वे पुलिस कस्टडी में हैं। पार्थो दासगुप्ता की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पार्थो दासगुप्ता बीएआरसी में 2013 से 2019 तक बीएआरसी के सीईओ थे, उसी समय टीआरपी घोटाला होने का मामला मुंबई पुलिस ने दर्ज किया था। इस मामले में रिपब्लिकन टीवी सहित कई टीवी चैनलों की छानबीन की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in