parliament-approves-the-national-affiliate-and-health-care-promotion-commission-bill-2021
parliament-approves-the-national-affiliate-and-health-care-promotion-commission-bill-2021

राष्ट्रीय सहबद्ध और स्वास्थ्य देखरेख वृत्ति आयोग विधेयक-2021 को संसद की मंजूरी

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। लोकसभा ने बुधवार को राष्ट्रीय सहबद्ध और स्वास्थ्य देखरेख वृत्ति आयोग विधेयक-2021 को पारित कर दिया। इसके साथ ही इस विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सदन में इस विधेयक को पारित करने के लिए पेश करते और इस पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि यह विधेयक सहबद्ध और स्वास्थ्य देखरेख करने वाले पेशेवरों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह विधेयक इस क्षेत्र के पेशेवरों की शिक्षा और सेवाओं के मानकों का नियमबद्ध करने के उद्देश्य से लाया गया है। उन्होंने कहा कि सहबद्ध और स्वास्थ्य देखरेख करने वाले पेशेवर चिकित्सा पेशे का महत्वपूर्ण हिस्सा है और उनका योगदान चिकित्सकों से अधिक नहीं तो कम बिल्कुल भी नहीं है । यह विधेयक इस इस पेशे से जुड़े लोगों को सम्मान प्रदान करने की दृष्टि से लाया गया है। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों और स्वास्थ्य देखरेख करने वाले पेशेवरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । सदन में इस विधेयक पर हुई चर्चा में बीजू जनता दल के भतृहरि माहताब, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, भाजपा की डॉ प्रीतम गोपीनाथ मुंडे, बसपा के रितेश पांडेय समेत विभिन्न दलों के सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए । सदन में संक्षिप्त चर्चा के बाद इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। राज्यसभा में यह विधेयक बीते 16 मार्च को ही पारित हो गया था । हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in