panna-collector-wiped-the-children39s-table
panna-collector-wiped-the-children39s-table

पन्ना कलेक्टर ने बच्चों की टेबिल पर लगाया पोछा

पन्ना, 10 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत का संदेश लोगों के दिल में जगह बना गया है, यही कारण है कि जो लोग इसे आत्मसात कर चुके है, वे कहीं भी गंदगी देखना पसंद नहीं करते, यह देखने को मिला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में यहां के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा गए तो थे शाला परिसर में पौधा रोपण करने मगर शाला के भीतर गंदी टेबिल नजर आई तो वे हाथ में पोछा लेकर टेबिल को साफ करने में जुट गए। बताया गया है कि कलेक्टर पवई विकासखंड के बडखेरा के प्राथमिक शाला में पौधा रोपण करने गए थे। इसी दौरान उन्होंने शाला का जायजा लिया तो देखा कि बच्चे जिस टेबिल पर बैठकर खाना खा रहे हैं वह गंदी है, फिर क्या था कलेक्टर मिश्रा ने पोछा मंगाया और टेबिल को साफ करने में जुट गए। उन्होंने रसोइए एवम शाला के शिक्षकों को चेतावनी जारी दी है और सभी स्कूलों की रिपोर्ट तलब की है। कलेक्टर को टेबिल साफ करते देखकर अन्य कर्मचारी भी टेबिल को साफ करने में जुट गए। टेबिल सफाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कलेक्टर मिश्रा का कहना है कि स्कूल का जायजा लेते समय उन्हें बच्चों के खाने की टेबिल गंदी देखी तो उन्होंने स्वयं साफ किया, क्योंकि हमारी जिम्मेदारी है कि आसपास का वातावरण साफ रहे और बच्चों को सुविधाएं मिलें। किसी से डांटकर भी काम लिया जा सकता था, मगर उसे बेहतर तरीके से न समझते, जब खुद सफाई तो उसका ज्यादा असर होगा। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in