p-bengal-assembly-election-2021-trinamool-heavyweight-ahead-mamata-abandons-mamata-bjp39s-backward
p-bengal-assembly-election-2021-trinamool-heavyweight-ahead-mamata-abandons-mamata-bjp39s-backward

प. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: ममता छोड़ तृणमूल के हैवीवेट आगे, भाजपा के दिग्गज पिछड़े

कोलकाता, 02 मई (हि स)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अब तक प्राप्त रुझानों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस के ज्यादातर हैवीवेट उम्मीदवार निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं। जबकि भाजपा के कई दिग्गज पिछड़ते नजर आ रहे हैं। पूर्व मेदिनीपुर जिले की नंदीग्राम सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं। दूसरी तरफ भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो कोलकाता की टालीगंज सीट पर पिछड़ रहे हैं। वरिष्ठ तृणमूल नेता और राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी कोलकाता की बालीगंज सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं तो दूसरी तरफ ममता बनर्जी के चुनाव क्षेत्र रहे भवानीपुर से बिजली मंत्री शोभनदेव चटर्जी आगे चल रहे हैं। मध्य कोलकाता की चौरंगी सीट से तृणमूल सांसद सुदीप बनर्जी की पत्नी नयना बनर्जी आगे चल रही हैं। वहीं हुगली जिले की चुंचुडा सीट पर भाजपा सांसद लॉकेट चैटर्जी पिछड़ रही हैं। उत्तर 24 परगना जिले की हाबरा सीट से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा पीछे चल रहे हैं, वहीं पश्चिम मेदिनीपुर की डेबरा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पूर्व आईपीएस भारती घोष पिछड़ रही हैं। सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से दिग्गज माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य भाजपा के शंकर मालाकार से पीछे चल रहे हैं। कोलकाता की बेहाला पूर्व सीट से तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी आगे हैं, जबकि नदिया जिले की कृष्णा नगर उत्तर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष मुकुल राय बढ़त बनाए हुए हैं। पिछड रहे हैवीवेट उम्मीदवारों में तृणमूल उम्मीदवार और राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव तथा फिल्म स्टार व भाजपा उम्मीदवार यश दासगुप्ता भी शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in