online-sale-of-holy-book-of-sikh-panth-on-amazon-sgpc-will-send-legal-notice
online-sale-of-holy-book-of-sikh-panth-on-amazon-sgpc-will-send-legal-notice

सिख पंथ के पवित्र ग्रन्थ की ऐमज़ॉन पर ऑनलाइन बिक्री, एसजीपीसी भेजेगी कानूनी नोटिस

अमृतसर , 01 जून ( हि.स.)। ऑनलाइन बिक्री वाली वेबसाइट ऐमज़ॉन द्वारा सिख पंथ के पवित्र ग्रन्थ श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के पावन सेंचियाँ ( हिस्से) और गुटका साहिब बेचने का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने गंभीर नोटिस लिया है। इसके लिए कमेटी द्वारा ऐमज़ॉन को कानूनी नोटिस भेजा जा रहा है। कमेटी के मुख्य सचिव एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि गुरबाणी के सम्मान में इसकी ऑनलाइन बिक्री करना ठीक नहीं। इसके बावजूद ऐमज़ॉन द्वारा ऐसा करके सिख धर्म को ठेस पहुंचाई जा रही है और सिख संगतों में इस बात को लेकर रोष है। कमेटी ने ऐमज़ॉन को तत्काल प्रभाव से अपनी वेबसाइट से श्री गुरु ग्रन्थ साहिब पवित्र सेंचियाँ और गुटका साहिब को हटाने के लिए कहा है। अधिवक्ता धामी ने बताया कि ऐमज़ॉन को नोटिस भेजा जा रहा है और ऐमज़ॉन ने इन पवित्र ग्रंथों को तत्काल प्रभाव से अपनी वेबसाइट से हटा कर स्पष्टीकरण नहीं दिया तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कम्पनी के विरुद्ध कानूनी कारवाई करेगी। कमेटी ने सिखों से भी ऐसी चालों से सावधान रहने को कहा है। कमेटी ने सोशल मीडिया पर केस रहित युवक द्वारा तलवार पहन कर भांगड़ा डालने के मामले का भी नोटिस लिया है। हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र जग्गा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in