online-entrepreneurship-course-will-be-run-in-colleges-to-make-the-youth-of-up-entrepreneurs
online-entrepreneurship-course-will-be-run-in-colleges-to-make-the-youth-of-up-entrepreneurs

यूपी के युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए कॉलेजों में चलेगा ऑनलाइन उद्यमिता कोर्स

लखनऊ, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को उद्यमी बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है। इसके लिए कॉलेज स्तर पर सरकार उद्यम लगाने के इच्छुक युवाओं के लिए तय घंटे का एक ऑनलाइन उद्यमिता पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस योजना के जरिए प्रशिक्षण पाने वालों को सरकार से संबंधित संस्था प्रमाणपत्र देगी। इनमें से उद्यम लगाने के इच्छुक युवाओं को बैंक लिंकेज से लेकर जरूरत के अनुसार, अन्य मदद भी सरकार की ओर से की जाएगी। इसी तरह माटी कला बोर्ड और विश्वकर्मा श्रम सम्मान के तहत प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं की संख्या भी दोगुनी की जाएगी। प्रशिक्षण के लिए आने वाले युवाओं को बैंक से उद्यम लगाने के लिए पूंजी पाने में दिक्कत न हो इसके लिए बैंकों से पहले ही विभाग के जिम्मेदार लोग समन्वय बनाकर ऋण का आवेदन मंगवा लेंगे। प्रशिक्षण के बाद इच्छुक युवाओं से प्रशिक्षण केंद्र पर ही फॉर्म भरवा लिए जाएंगे। स्थानीय अधिकारी युवा उद्यमी के खाते में जब तक लोन का पैसा नहीं चला जाता, तब तक लगातार बैंक से समन्वय बनाए रखेंगे। चूंकि एक परिवार एक रोजगार का लक्ष्य बड़ा है, लिहाजा उम्मीद की जाती है कि इन योजनाओं के जरिए प्रशिक्षण के इच्छुक युवाओं के पहले बैच का चयन अप्रैल में हो जाए और मई के पहले हफ्ते से खादी के स्थानीय केंद्रों पर प्रशिक्षण की शुरुआत भी हो जाए। सरकार द्वारा अगले दो साल में दो लाख युवाओं को प्रशिक्षण देकर उद्यमी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मालूम हो कि योगी सरकार.1 में प्रदेश के तीन करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा गया था। अकेले ओडीओपी योजना से 25 लाख से अधिक रोजगार-स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हुए थे। अपर मुख्य सचिवए एमएसएमई नवनीत सहगल कहते हैं कि ओडीओपी के जरिए अगले पांच वर्षो में निर्यात एवं रोजगार के अवसरों को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। उसी क्रम में विभाग ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। --आईएएनएस विकेटी/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in