one-and-a-half-thousand-patients-recovered-at-aahitya-kovid-center-in-indore-returned-home
one-and-a-half-thousand-patients-recovered-at-aahitya-kovid-center-in-indore-returned-home

इंदौर के अहित्या कोविड सेंटर में स्वस्थ हुए डेढ़ हजार मरीज, हुई घर वापसी

इंदौर, 17 मई (आईएएनएस)। इंदौर में राधा स्वामी सत्संग में बनाया गया मां अहित्या कोविड केयर सेंटर कोरोना मरीजों को सेहतमंद बनाने में मददगार साबित हो रहा है। यहां अब से डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य होकर घर को जा चुके हैं। इंदौर के खण्डवा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग परिसर में बने मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर में बेड की कुल संख्या 1200 है। इस सेंटर में अब तक तक 2024 पेशेंट एडमिट हुये, इनमें से अब तक 1503 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में इस सेंटर में 435 मरीजों का उपचार चल रहा है। कोविड केयर सेंटर से 86 मरीजों को अन्य अस्पतालों में भेजा गया। इस सेंटर में मरीजों के उपचार के साथ ही उन्हें भोजन, चाय, नाश्ता आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। यह सर्वसुविधायुक्त कोविड सेंटर कोरोना के मरीजों के इलाज में बड़ा मददगार बना। यहां आने वाले मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गईं, साथ ही जिन मरीजों को अस्पताल भेजने की जरुरत होती है उन्हें यहां से अस्पताल भेजा जाता है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in