now-there-is-no-lack-of-oxygen-in-madhya-pradesh-availability-improved
now-there-is-no-lack-of-oxygen-in-madhya-pradesh-availability-improved

मध्‍य प्रदेश में अब नहीं रही ऑक्सीजन की कमी, उपलब्धता हुई बेहतर

भोपाल, 05 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में सरकार के निरंतर के प्रयासों एवं केंद्र सरकार से मिले सहयोग के परिणाम स्वरूप अब ऑक्सीजन की रोजमर्रा में उस तरह की कमी नहीं रही जैसा कि पहले देखने में आ रहा था। यहां निरंतर ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था की मंगलवार को समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि राज्य में ऑक्सीजन उपलब्धता की स्थिति बेहतर हुई है। दो मई को ऑक्सीजन की 516 मीट्रिक टन आवश्यकता की तुलना में 683 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। प्रदेश को आवंटित ऑक्सीजन मात्रा की तुलना में 90 प्रतिशत से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति लगातार ठीक ढंग से हो रही है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में आगामी दो दिन की ऑक्सीजन आवश्यकता से अधिक का भंडारण हो गया है। प्रदेश में ऑक्सीजन भंडारण क्षमता पूर्णता की ओर तेजी से बढ़ रही है। विगत चार दिनों में चार नये ऑक्सीजन टैंकर भी प्राप्त हुए हैं। आगामी दो-तीन दिनों में सिंगापुर से अयातित दो टैंकर भी प्राप्त हो जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर संचालन टीम के सभी सदस्यों को बधाई दते हुुए कहा कि मॉनीटरिंग की गहनता बनी रहे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in