notification-will-be-issued-today-regarding-champawat-assembly-by-election
notification-will-be-issued-today-regarding-champawat-assembly-by-election

चम्पावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना

देहरादून, 4 मई (आईएएनएस)। चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना बुधवार को जारी हो जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीत कर फिर से सत्ता में वापसी की। पुष्कर सिंह धामी स्वयं चुनाव हार गए भाजपा को झटका यह लगा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं चुनाव हार गए। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने धामी पर विश्वास जताते हुए उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया। अब नियमानुसार उन्हें छह माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना है। मुख्यमंत्री के लिए चम्पावत सीट का किया चयन मुख्यमंत्री के लिए कई विधायकों ने सीट छोड़ने की पेशकश की थी। इनमें से भाजपा नेतृत्व ने मुख्यमंत्री के लिए चम्पावत सीट का चयन किया। यहां से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने गत 21 अप्रैल को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया। उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग ने इस सीट के लिए उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया। तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन 11 मई तक किए जाएंगे। 12 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 31 मई को मतदान और तीन जून को मतगणना 17 मई तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। इस सीट के लिए 31 मई को मतदान होगा और तीन जून को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने बताया कि बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। --आईएएनएस स्मिता/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in