not-just-corona-in-the-country-center39s-anti-people-policies-also-crisis-rahul
not-just-corona-in-the-country-center39s-anti-people-policies-also-crisis-rahul

देश में सिर्फ कोरोना नहीं, केंद्र की जन विरोधी नीतियां भी संकट : राहुल

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों और इससे हो रही मौतों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने इस महामारी को लेकर गंभीरता से कदम नहीं उठाए जाने को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर भी लिया है। उन्होंने कहा है कि देश में सिर्फ कोरोना वायरस ही नहीं बल्कि केंद्र की जनविरोधी नीतियां भी संकट हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘घर पर क्वॉरंटीन हूं और लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं। भारत में संकट सिर्फ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां हैं। झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो।’ इससे पहले बुधवार को भी राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत के पास कोई ठोस कोविड रणनीति नहीं है। जब देश में लोग मर रहे है, उस वक्त ऑक्सीजन और वैक्सीन का निर्यात करना किसी अपराध से कम नहीं। साथ ही उन्होंने केंद्र की वैक्सीन रणनीति की तुलना नोटबंदी से भी की थी। और कहा था कि इससे भी अंत में सिर्फ कुछ उद्योगपतियों को ही फायदा होगा। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in