noida39s-shooting-range-will-be-named-after-shooter-dadi-chandro-tomar-chief-minister-yogi-announced
noida39s-shooting-range-will-be-named-after-shooter-dadi-chandro-tomar-chief-minister-yogi-announced

शूटर दादी चंद्रो तोमर के नाम पर होगा नोएडा का शूटिंग रेंज, मुख्यमंत्री योगी का एलान

नोएडा, 22 जून (आईएएनएस)। नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम अब शूटर दादी चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इसको लेकर जानकारी दी। सीएम ने एलान किया है कि नोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज को अब प्रख्यात निशानेबाज, जीवटता, जिजीविषा व नारी सशक्तिकरण की प्रतीक चन्द्रो तोमर जी के नाम से जाना जाएगा। दरअसल जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने सीएम योगी को इस मसले पर चिट्टी लिखी थी। उन्होंने मांगी की थी कि नोएडा में बने शूटिंग रेंज का नाम शूटर दादी चंद्रो तोमर के नाम पर होना चाहिए। इसी बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, नोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज को अब प्रख्यात निशानेबाज, जीवटता, जिजीविषा व नारी सशक्तिकरण की प्रतीक चन्द्रो तोमर जी के नाम से जाना जाएगा। चन्द्रो तोमर जी के नाम पर शूटिंग रेंज का नामकरण, यूपी सरकार के मिशन शक्ति अभियान की भावनाओं के अनुरूप मातृ शक्ति को नमन है। इस मसले पर जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने आईएएनएस को बताया, मुझे खुशी है कि मेरे पत्र पर संज्ञान लेते हुए ये कदम उठाया गया। मैं चाहता था की उस महिला को जो सम्मान नहीं मिल सका वो सम्मान उन्हें मिले तभी श्रद्धांजलि मानी जाएगी। साधरण ग्रामीण महिला का शूटिंग में आना अपने आप मे एक ऐतिहासिक है। गांव से निकल कर उन्होंने जो देश दुनिया में संदेश दिया उसे शब्दो मे बयां नहीं किया जा सकता। हालांकि शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का 30 अप्रैल को निधन हो गया था। चंद्रो कोरोना से पीड़ित थीं और मेरठ के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शूटर दादी बागपत के जौहड़ी गांव की रहने वाली थी और उनके ऊपर बॉलीवुड मूवी सांड की आंख भी बनाई गाई थी। जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू ने उनका किरदार निभाया था। --आईएएनएस एमएसके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in