no-strike-re-appointment-of-adhoc-teachers-in-vivekananda-college-will-strike
no-strike-re-appointment-of-adhoc-teachers-in-vivekananda-college-will-strike

विवेकानंद कॉलेज में एडहॉक टीचर्स की पुर्ननियुक्ति नहीं, डूटा करेगा हड़ताल

नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। विवेकानंद कॉलेज के 12 एडहॉक टीचर्स की पुर्ननियुक्ति की मांग, कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन से की गई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन यानी डूटा ने ऐसा न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है। डूटा द्वारा बुलाई गई इस हड़ताल में दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्य संगठन भी शामिल हो रहे हैं। डूटा द्वारा बृहस्पतिवार 27 मई को विवेकानंद कॉलेज के 12 एडहॉक टीचर्स की पुर्ननियुक्ति की मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी। शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन ( डीटीए ) ने भी इसे पूरा समर्थन दिया है। डीटीए ने कहा है कि वे ऑनलाइन क्लासेज नहीं लेंगे। उनका कहना है कि डीटीए पिछले 27 दिनों से एडहॉक टीचर्स के मुद्दे पर उनके साथ खड़ा हुआ है और आगे भी जब तक उनकी पुर्ननियुक्ति नहीं हो जाती साथ खड़ा है। डीटीए के प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन का कहना है कि विवेकानंद कॉलेज के12 एडहॉक टीचर्स की पुनर्नियुक्ति की मांग को लेकर वे कॉलेज गवनिर्ंग बॉडी के चेयरमैन, सदस्यों व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में विशेष याचिका दायर कर शिकायत दर्ज कर चुके हैं। आयोग ने एक सप्ताह के अंदर इन शिक्षकों की ज्वॉइनिंग कराने संबंधी जवाब देने को कहा था लेकिन कॉलेज ने आयोग को भी ईडब्ल्यूएस रोस्टर में हुए बदलाव व वर्कलोड खत्म होने की बात कही। उन्होंने बताया है कि इन 12 एडहॉक टीचर्स का कार्यकाल 29 अप्रैल को समाप्त हो गया था और उन्हें 30 अप्रैल से पुर्ननियुक्ति दी जानी थी, लेकिन आज तक ज्वॉइन नहीं कराया गया। डॉ सुमन ने बताया है कि 12 एडहॉक टीचर्स की पुर्ननियुक्ति न किए जाने पर डीटीए ने चेयरमैन से गवनिर्ंग बॉडी की मीटिंग बुलाने की मांग की। गवनिर्ंग बॉडी की मीटिंग में प्रिंसिपल को छोड़कर सभी सदस्यों ने 12 एडहॉक टीचर्स को 30 अप्रैल से पुर्ननियुक्ति दिए जाने का समर्थन किया था और कहा गया कि जब तक स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती किसी भी शिक्षक को उसके पद से नहीं हटाया जाए। वहीं प्रिंसिपल ने ईडब्ल्यूएस रोस्टर में हुए बदलाव का हवाला देते हुए व कुछ विभागों में वर्कलोड खत्म होने का बहाना बनाकर पिछले 27 दिनों से इन एडहॉक टीचर्स को पुर्ननियुक्ति न करना गवनिर्ंग बॉडी के निर्णय की सरेआम अवेहलना करना है। डीटीए का कहना है कि प्रिंसिपल द्वारा गवनिर्ंग बॉडी के निर्णयों को ना मानने पर चेयरमैन को उसके पद से तुरंत हटाना चाहिए । डीटीए ने एडहॉक टीचर्स से अपील की है कि डूटा द्वारा की जा रही एक दिवसीय हड़ताल को अपना पूरा समर्थन दे। यदि विवेकानंद कॉलेज में इन 12 एडहॉक टीचर्स की रिज्वाईनिंग नहीं होती है तो आगामी शैक्षिक सत्र में ईडब्ल्यूएस रोस्टर व वर्कलोड के नाम पर हर कॉलेज से 10 से 20 एडहॉक टीचर्स को हटाने की कोशिश होगी। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in